भारत पहुंचा Champions Trophy के फाइनल में। आज Champions Trophy के पहले सेमि फाइनल में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा। बाद में भारत ने बल्लेबाज़ी करते हुए 11 गेंदें पहले ही लक्ष्य की प्राप्ति करली और ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से शिकस्त दी। एक बार फिर King Kohli ने अपनी क्लास दिखते हुए एक हाई प्रेशर मैच में बढ़िया बल्लेबाज़ी की और टीम को जीत की और ले कर गए। अइयर और राहुल ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया। अब भारत दूसरे सेमि फाइनल की विजेता टीम क साथ ९ मार्च को फाइनल खेलेगा।