आज, 20 फरवरी 2025 को भारत और बांग्लादेश के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई, यूएई में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगा। भारत कप्तान रोहित शर्मा ने शीर्ष क्रम से बड़े स्कोर की उम्मीद जताई है। उन्होंने शुभमन गिल को लेकर उम्मीदें भी व्यक्त की हैं, क्योंकि गिल हाल ही में शानदार फॉर्म में हैं। कप्तान नजमुल हसन शांतो की अगुवाई में बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी, हालांकि स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।