कनाडा के ओंटारियो में एक बार फिर हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। इस दौरान आरोपियों ने मंदिर की दीवार पर भारत के विरोध में नारे भी लिखे। ओंटारियो के विंसडर शहर के श्री स्वामीनारायण मंदिर में बुधवार रात करीब 12 बजे ये घटना सामने आई है। पुलिस को पूरे मामले की फुटेज भी मिली है। इसमें 2 आरोपी मंदिर की दीवार पर नारे लिखते नजर आ रहे हैं। विंसडर पुलिस सर्विस ने दोनों आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर सीसीटीवी फुटेज जारी कर आरोपियों को वॉन्टेड घोषित कर दिया है।
मंदिर में काम करने वाले हर्षल पटेल का कहना है कि, हम मंदिर की दीवार पर नारे लिखे देख कर चौंक गए। हमने तुरंत लोकल पुलिस को सूचना दी। मंदिर में सभी स्टाफ को आगे के लिए आगह कर दिया गया है। वहीं घटना के बाद से शहर की हिन्दू कम्यूनिटी गुस्से में है। 20 साल में यहां ऐसा पहली बार हुआ है।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ, इससे पहले भी कनाडा के मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई। नवंबर में पहली बार ब्रैम्पटन शहर में हिंदू सभा मंदिर और जगन्नाथ मंदिर में तोड़फोड़ की वारदात सामने आई थी। 15 जनवरी को इसी शहर में हनुमान मंदिर में तोड़-फोड़ हुई थी। 25 जनवरी को ब्रैम्पटन शहर के गौरी शंकर मंदिर में भी इस तरह की घटना सामने आई थी। जिसके बाद भारतीय कॉन्सुलेट जनरल ने बयान जारी कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। 30 जनवरी को कनाडा के मिसिसॉगा शहर के राम मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी।