इन दिनों ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। इसी वजह से वह सुर्खियों में भी छाई हुई हैं। बीते दिन ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेट्रो में ट्रेवल करने का एक वीडियो शेयर किया था। कैप्शन में उन्होंने बताया कि वह डीएन नगर मेट्रो से जुहू तक अपने घर ऑटो में गईं। मेट्रो में ट्रेवल करते हुए अभिनेत्री को देख उनके फैंस भी हैरान रह गए। मीडिया से बातचीत करते हुए हेमा मालिनी ने बातों ही बातों में बॉलीवुड स्टार्स को नसीहत दे डाली। सवालों का खुशी-खुशी जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कहा कि, ‘मुझे भी लगा मुंबई के नागरिक होने के नाते मेट्रो का इस्तेमाल आप भी कर सकते हो। सारे कलाकारों को भी इसका इस्तेमाल करना चाहिए, अगर वह ट्रैफिक जाम से बचना चाहते हैं तो। मुझे बहुत ही अच्छा लगा और बहुत ही मजा भी आया’।
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। आपको बता दें कि मथुरा की एमपी और बॉलीवुड स्टार हेमा मालिनी ने हाल ही में वीडियो के साथ-साथ कई तस्वीरें भी इंटरनेट पर शेयर की।