वॉशिंगटन: व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की के बीच गंभीर बहस हुई, जिससे दोनों देशों के संबंधों में तनाव आ गया। इस बैठक में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
बैठक से पहले, ट्रंप ने स्पष्ट किया था कि युद्ध समाप्त करने के लिए यूक्रेन को समझौता करना होगा, जिसमें उसे वे क्षेत्र छोड़ने पड़ेंगे, जिन पर रूस ने पिछले तीन वर्षों में कब्जा कर लिया है। जब युद्धविराम की चर्चा हुई, तो जेलेंस्की ने तर्क दिया कि यूक्रेन ने पहले ही रूस के साथ शांति समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन रूस ने उन्हें तोड़ दिया। उन्होंने जेडी वेंस से पूछा कि “क्या आपने यूक्रेन आकर स्थिति को देखा है?”
ट्रंप-वेंस ने जताई नाराज़गी
इसके जवाब में जेडी वेंस ने जेलेंस्की पर व्हाइट हाउस में आकर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाया, जिससे स्थिति बिगड़ती चली गई। ट्रंप ने एक रिपोर्टर को जवाब देते हुए कहा, “मैं पुतिन के साथ नहीं हूं, मैं किसी के साथ नहीं हूं। मैं सिर्फ अमेरिका और दुनिया की भलाई के लिए हूं। लेकिन जेलेंस्की के मन में पुतिन के लिए बहुत नफरत है, और दूसरी तरफ भी यही भावना है।”
वेंस ने कहा कि “यूक्रेन में शांति और समृद्धि का रास्ता कूटनीति में शामिल होने से निकलेगा, न कि आक्रामक बयानबाजी से।” जेलेंस्की ने तुरंत पलटवार करते हुए कहा, “लेकिन कूटनीति कैसे काम करेगी जब रूस ने 2014 से अब तक हमारे क्षेत्रों पर कब्जा किया और हजारों लोगों को मार डाला?”
बैठक के बाद संबंध और बिगड़े
बैठक के बाद, अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि जेलेंस्की ने बातचीत जारी रखने के लिए एक घंटे तक इंतजार किया, लेकिन अंततः उन्हें व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए कहा गया। यह घटना यूक्रेन-अमेरिका संबंधों में एक और दरार का संकेत देती है, जिससे भविष्य में तनाव और बढ़ सकता है।