हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में पेपर लीक होने के मामलों के बाद बोर्ड प्रशासन ने नकल रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। बोर्ड के सचिव अजय चौपड़ा ने बताया कि अब प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर ऑब्जर्वर तैनात किए जाएंगे, जो किसी भी अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई कर सकेंगे।
इसके अलावा, पुन्हाना, झज्जर, पलवल और नूंह के परीक्षा केंद्रों पर पेपर आउट होने के कारण वहां की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। वहीं, दसवीं के गणित के पेपर में सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे जाने की शिकायतों को लेकर एक समिति गठित की जाएगी, जो जांच कर यह तय करेगी कि कितने प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर के थे। इसके आधार पर विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क्स भी दिए जाएंगे।
बोर्ड ने सभी जिलों में पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने की भी मांग की है, ताकि परीक्षाओं की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।