जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब में पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। प्रदेश के अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सभी स्थानों पर अपनी क्विक रिएक्शन टीमें (QRT) सक्रिय कर दी हैं।
पाकिस्तान सीमा के पास कंटीले तारों के दूसरी ओर खेती कर रहे किसानों से BSF ने जल्द से जल्द फसल काटने को कहा है। इस संबंध में अटारी बॉर्डर के आस-पास के गांवों में गुरुद्वारों से अनाउंसमेंट करवाई गई, जिसमें किसानों से दो दिन के भीतर गेहूं की फसल काटने की अपील की गई। इसके बाद सीमा के गेट बंद कर दिए जाएंगे। हालांकि, किसानों ने अधिक समय की मांग की है, उनका कहना है कि दो दिन में फसल काटना संभव नहीं है।
उधर, अमृतसर के अटारी बॉर्डर से पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी का सिलसिला जारी है। बॉर्डर के पहले नाके पर भारी जाम लगा हुआ है। BSF की टीमें सख्त जांच के बाद ही लोगों को आगे जाने दे रही हैं। सरकार ने पाकिस्तान लौटने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल तय की है, जबकि मेडिकल वीजा धारकों को 29 अप्रैल तक देश छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी बीच, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में अमृतसर के व्यापारियों ने अपने बाजार बंद रखे। शास्त्री मार्केट, गग्गू मंडी, सर्राफा बाजार, कटड़ा जैमल सिंह, कटड़ा आहलूवालिया, प्रताप बाजार, गोयंका मार्केट, पुरानी मंडी और फोकल पॉइंट सहित कई प्रमुख बाजार बंद रहे। 16 मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों ने हॉल गेट पर पाकिस्तान का पुतला भी फूंका।