डेरा बस्सी निवासी 94 वर्षीय बुजुर्ग के परिवार ने एक नेक कदम उठाते हुए उनका शरीर चिकित्सा अनुसंधान और शिक्षा के लिए पीजीआई के एनाटॉमी विभाग को दान कर दिया। नरेंद्र कुमार तिवारी का पार्थिव शरीर उनकी बेटियों सुनीता भार्गव, सुषमा, सुवर्षा और सुचेता और कर्नल ए के तंजानी के दामाद राजीव मल्होत्रा और नीरज पीटर ने सम्मानपूर्वक दान किया। विभाग परिजनों के प्रति आभार व्यक्त करता है। देहदान के लिए पीजीआई हेल्पलाइन नंबर 0172-275-5201 (कार्यालय समय के दौरान उपलब्ध) और 9660-030-095 24/7 उपलब्ध हैं।