अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे और ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष एरिक ट्रंप ने न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर ज़ोहरान ममदानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एरिक ने ममदानी पर भारतीयों और यहूदियों से नफरत करने का आरोप लगाया और उन्हें ‘समाजवादी’ और ‘कम्युनिस्ट’ करार दिया।
एरिक ट्रंप के इन आरोपों पर ब्रिटिश-अमेरिकी पत्रकार मेहदी हसन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सोशल प्लेटफ़ॉर्म X पर एक इंटरव्यू का वीडियो साझा करते हुए हसन ने एरिक को “सबसे मूर्ख बेटा” तक कह दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि खुद भारतीय मूल के ज़ोहरान ममदानी भला भारतीयों से नफरत कैसे कर सकते हैं?
एरिक ट्रंप ने अपने बयान में यह भी दावा किया कि चुनाव प्रचार के दौरान ममदानी ने इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के न्यूयॉर्क आने पर उन्हें गिरफ्तार करने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क ने एक ऐसे व्यक्ति को चुना है जो किराना दुकानों का राष्ट्रीयकरण चाहता है और यहूदियों व भारतीयों से नफरत करता है।
ट्रंप ने आगे कहा कि “जो व्यक्ति यहूदियों और भारतीयों से नफरत करता है और पुलिस फंडिंग घटाना चाहता है, उससे आप क्या उम्मीद करेंगे?” उन्होंने जोर देते हुए कहा कि नेतृत्व को सिर्फ सुरक्षित और साफ सड़कों तथा न्यायपूर्ण कर प्रणाली पर ध्यान देना चाहिए और शहर बिना अधिक सरकारी दखल के खुद विकसित हो सकता है।
एरिक ट्रंप के बयान से अमेरिकी राजनीति में एक नई बहस छिड़ गई है, वहीं ज़ोहरान ममदानी समर्थक इसे बेबुनियाद और चुनावी राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं।

