नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत रिहायंस ग्रुप चेयरमैन अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनियों की ₹1,120 करोड़ की संपत्तियाँ अस्थायी रूप से जब्त कर ली हैं। इस कार्रवाई के बाद अंबानी समूह के खिलाफ कुल जब्त की गई संपत्तियों का आंकड़ा ₹10,117 करोड़ हो गया है।
ईडी के अनुसार, ताज़ा कार्रवाई में मुंबई के बॉलार्ड एस्टेट स्थित रिलायंस सेंटर, बैंक बैलेंस, फिक्स्ड डिपॉजिट और गैर–सूचीबद्ध निवेशों सहित कुल 18 संपत्तियाँ जब्त की गई हैं। इनमें रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की 7, रिलायंस पावर की 2 और रिलायंस वैल्यू सर्विसेज की 9 संपत्तियाँ शामिल हैं।
एजेंसी की जांच में पाया गया है कि रिलायंस होम फाइनेंस (RHFL) और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस (RCFL) में बड़े पैमाने पर फंड का दुरुपयोग हुआ था। इसी मामले में ईडी पहले भी ₹8,997 करोड़ की संपत्तियाँ जब्त कर चुकी है।
इससे पहले नवंबर में ईडी ने अनिल अंबानी की करीब ₹1,400 करोड़ की संपत्तियाँ नवी मुंबई, चेन्नई, पुणे और भुवनेश्वर में जब्त की थीं। 3 नवंबर को नवी मुंबई स्थित 132 एकड़ डीएकेसी (Dhirubhai Ambani Knowledge City) की जमीन भी जब्त की गई थी, जिसकी कीमत ₹4,462 करोड़ से अधिक है। इसके साथ अनिल अंबानी का पाली हिल वाला बंगला भी जब्ती सूची में शामिल है।
ईडी की जांच जारी है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और कार्रवाई हो सकती है।

