गुरुग्राम/बेंगलुरु:
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के संदेह में दो प्रमुख ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम और बेंगलुरु में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान एजेंसी ने कुल ₹520 करोड़ से अधिक की संपत्तियां जब्त की हैं। कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत की गई है।
ईडी की बेंगलुरु ज़ोनल यूनिट ने पहले WinZO ऐप संचालित करने वाली कंपनी WinZo Games Pvt. Ltd. के चार ठिकानों पर छापेमारी की। एजेंसी को आशंका थी कि कंपनी संदिग्ध तरीके से धन का लेन-देन कर रही है। तलाशी के दौरान ईडी ने लगभग ₹505 करोड़ की संपत्ति जब्त की, जिसमें बैंक बैलेंस, बॉन्ड, एफडीआर और म्यूचुअल फंड शामिल हैं।
दूसरी कार्रवाई में ईडी ने Gameskraft Technology Pvt. Ltd. (GTPL) और इसकी सहयोगी कंपनी Nirdesh Networks Pvt. Ltd. (NNPL) से जुड़े निदेशकों के कार्यालयों और आवासों पर छापेमारी की। ये रेड बेंगलुरु और गुरुग्राम में लगभग एक दर्जन स्थानों पर एक साथ की गईं। तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक मोबाइल फोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए।
एजेंसी ने इन कंपनियों और संबंधित व्यक्तियों के 8 बैंक खातों में जमा लगभग ₹18.57 करोड़ की राशि को फ्रीज़ भी कर दिया है। ईडी अधिकारियों का कहना है कि दोनों कंपनियों पर यूज़र्स से प्राप्त फंड्स के दुरुपयोग और टैक्स नियमों के उल्लंघन का संदेह है। जप्त किए गए डिजिटल डिवाइसों की फोरेंसिक जांच जारी है।
फिलहाल ईडी पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

