डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक लोकप्रिय नाइट क्लब की छत ढहने से कम से कम 184 लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं।
घटना सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात की है जब जेट सेट नाइट क्लब में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे—इनमें गायक, संगीत प्रेमी, एथलीट और सरकारी अधिकारी भी शामिल थे। उस समय मंच पर प्रसिद्ध मेरेंग्यू गायिका रूबी पेरेज प्रस्तुति दे रही थीं। अचानक छत से सीमेंट के टुकड़े गिरने लगे और कुछ ही पलों में पूरी छत भरभरा कर गिर गई।
बचाव अभियान जारी
अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में ज़्यादातर वे लोग हैं जो डांस फ्लोर पर मौजूद थे। हादसे में दर्जनों लोग मलबे के नीचे दब गए हैं। आपातकालीन सेवाओं के निदेशक मैनुअल मेंडीज ने बताया कि राहत टीम मलबे के नीचे जीवित लोगों की तलाश में जुटी हुई है। अब तक सिर्फ 54 शवों की पहचान हो पाई है।
अंतरराष्ट्रीय सहायता
अब तक 145 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाला गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्यूर्टो रिको और इजरायल से बचाव दल राहत कार्य में मदद के लिए पहुंचे हैं। अधिकारियों ने बताया कि 28 मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
कारण स्पष्ट नहीं
इस हादसे की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि जेट सेट नाइट क्लब की इमारत का आखिरी निरीक्षण कब किया गया था। क्लब की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है।