दुनिया के 9 देशों के पास एटमी हथियार हैं। इनमें इजराइल को भी गिना जाता है। खास बात यह है कि इजराइल ने पब्लिक प्लेटफॉर्म पर कभी इस बात को न तो यह कबूला है न ही इनकार किया है। ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ के मुताबिक पहली बार इजराइल के किसी बड़े नेता ने यह माना है कि इजराइल एक एटमी ताकत है। यह खुलासा पूर्व प्रधानमंत्री एहुद बराक ने सोशल मीडिया पर किया। यहां वो देश में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू के ज्यूडिशियल रिफॉर्म्स और नागरिकों द्वारा इसके विरोध के बारे में बात कर रहे थे। इसी दौरान वो ये भी लिख गए कि अगर इजराइल में तानाशाही आती है तो इसका असर अरब वर्ल्ड और इजराइल के एटमी हथियारों पर भी पड़ेगा। बराक ने बाद में यह ट्वीट डिलीट कर दिया था।
खास बात यह है कि बराक ने यह बात इशारों में कही। अब तक किसी इजराइली प्रधानमंत्री या मंत्री ने कभी किसी भी रूप में यह नहीं माना कि इजराइल के पास एटमी हथियार हैं। बराक का बयान इसलिए बेहद अहम माना जा सकता है कि वो प्रधानमंत्री के अलावा रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। न्यूक्लियर वेपन्स पर नजर रखने वाली एजेंसी सिप्री के मुताबिक इजराइल के पास 90 से 100 के करीब एटमी हथियार हैं। दूसरी ओर कुछ रिपोर्टस कहती है कि यहां 200 से 400 एटमी हथियार हैं। बता दें कि बराक के इस बयान के बाद इजराइल मुश्किल में है।