अमेरिकी खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड ने भारत दौरे के दौरान दिल्ली में कई शीर्ष नेताओं से बैठक की। सोमवार, 17 मार्च 2025 को उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ मामले पर उच्चस्तरीय बातचीत हो रही है।
भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंधों पर तुलसी गबार्ड का बयान
राजधानी दिल्ली में आयोजित थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के वार्षिक रायसीना डायलॉग में शामिल होने पहुंचीं तुलसी गबार्ड ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को और मजबूत करने के अवसर मौजूद हैं। उन्होंने कहा, “भारत और अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों में प्रगति की अपार संभावनाएं हैं। मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि दोनों देश एक-दूसरे को सकारात्मक रूप से देख रहे हैं। टैरिफ के एक मसले को लेकर निराश होने की जरूरत नहीं है।”
‘टैरिफ मुद्दे का समाधान निकाल लेंगे मोदी और ट्रंप’
गबार्ड ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस मुद्दे को सुलझाने का उचित समाधान तलाश लेंगे। उन्होंने कहा,
“पीएम मोदी भली-भांति समझते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए क्या जरूरी है और देश के लोगों के लिए कौन से अवसर उपलब्ध कराए जा सकते हैं। इसी तरह, राष्ट्रपति ट्रंप भी अमेरिका की अर्थव्यवस्था और नागरिकों की समृद्धि के बारे में सोचते हैं।”
गबार्ड के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच टैरिफ को लेकर सीधे संवाद जारी है, और अधिकारियों के स्तर पर भी इसे सही तरीके से हल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं भारत और अमेरिका के निजी क्षेत्र को लेकर उत्साहित हूं क्योंकि इसमें दोनों देशों के लिए अपार संभावनाएं हैं।”
श्रीमद भगवद गीता से प्रेरणा लेती हैं तुलसी गबार्ड
अपने निजी और पेशेवर जीवन से जुड़ी बात साझा करते हुए गबार्ड ने श्रीमद भगवद गीता को अपनी प्रेरणा का स्रोत बताया। उन्होंने कहा,
“कई बार चुनौतियों का सामना करते समय मैं महाभारत में श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दी गई शिक्षाओं से मार्गदर्शन लेती हूं। युद्ध क्षेत्र से लेकर अन्य कठिन परिस्थितियों में गीता की सीख मेरे लिए संबल का काम करती है।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात
अपने भारत दौरे के दौरान तुलसी गबार्ड ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। इस बैठक में भारत-अमेरिका के रक्षा सहयोग और सूचना साझेदारी सहित कई अहम विषयों पर चर्चा हुई।
राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस मुलाकात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया प्रमुख से मुलाकात कर खुशी हुई। हमने रक्षा और सूचना साझेदारी समेत कई मुद्दों पर चर्चा की, जिसका उद्देश्य भारत-अमेरिका सहयोग को और गहरा बनाना है।”
भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर तुलसी गबार्ड का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार, सुरक्षा और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती मिलने की संभावना है।