नई दिल्ली: केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की और भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की जीत पर बधाई दी। इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए बिट्टू ने कहा कि वह पीएम मोदी से उनके घर मिलकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को दो किताबें उपहार में भेंट कीं।
बिट्टू ने कहा, “प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। भारत की पाकिस्तान पर हालिया जीत पर खुशी साझा की और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उनकी दृढ़ नेतृत्व की सराहना की। पंजाब के विकास से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा हुई।” उन्होंने पंजाब के धार्मिक और राजनीतिक माहौल के बारे में पीएम को अवगत कराया और भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान बिट्टू ने पीएम मोदी को दो किताबें—‘श्री गुरु नानक ब्लेस्ड ट्रेल’ और ‘द गोल्डन टेंपल’—उपहार में दीं, जो सिख धर्म के सार और गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का प्रतीक हैं।
Honored to meet Hon’ble Prime Minister Sh. @narendramodi ji at his residence. Shared my joy over India’s recent victory over Pakistan and commended his exemplary leadership in handling tough situations with grace and determination.
Discussed key initiatives for Punjab’s… pic.twitter.com/EagV6l4lVe
— Ravneet Singh Bittu (@RavneetBittu) May 16, 2025