पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया के माध्यम से नौजवानों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि पंजाब के नौजवान अपने रोल माडल खुद बने, न कि अपने रोल मॉडल बतलते रहें। पंजाब के नौजवान बहुत ही काबिल है, हमारे पंजाबी नौजवानों ने विदेश में जाकर कड़ी मेहनत की। जिसकी बदौलत आज वह विदेशों में वहां के मूल निवासियों से आगे पहुंच गए है। उन्होंने आगे कहा कि विदेश में जाकर हमारे नौजवान काम करते हैं। लेकिन यहां हमारे नौजवान खाली रहते हैं। उन्होंने पंजाब के युवाओं से अपील की है कि वह पढ़ाई करें, हाई प्रोफाइल जॉब के लिए अप्लाई करें। ये जमाना टेक्निकल एजुकेशन का है। हमें ऊंचे पदों पर बैठकर फैसले करने की जरूरत है।
पंजाब सरकार सहूलियत देगी ताकि कोई भी आइडिया डेवलप होने से ना रुके। युवा बिजनेस शुरू करें, सरकार उसे आगे बढ़ाएगी। पंजाब के नौजवान मांगने वाले नहीं बल्कि जॉब देने वाले बनें। मान ने कहा कि हम बड़ी गाड़ी में बैठकर ऑफिस जाएं। उनके लिए बड़े ऑफिस का बड़ा गेट खुले, न कि जेल का गेट खुले। हर 15 दिन बाद हम नौजवान सभा करेंगे। जिसमें युवाओं के आइडियाज लेंगे और उन्हें डेवलप करने में सरकार मदद करेगी।