बॉम्बे हाई कोर्ट ने आज बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की याचिका पर फैसला सुनाया है। बता दें कि एक पत्रकार के साथ कथित दुर्व्यवहार करने से जुड़े मामले में निचली अदालत ने अभिनेता को समन जारी किया था। इस समन को सलमान खान ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी और समन को रद्द करने की मांग की थी।
अशोक पांडे नाम के पत्रकार ने आरोप लगाया था कि सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख ने उनके साथ अप्रैल 2019 में दुर्व्यवहार किया था और मारपीट भी की थी। साथ ही उनका मोबाईल भी छीन लिया था। इसके बाद पत्रकार ने अंधेरी, मुंबई में मजिस्ट्रेट कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। पत्रकार की ओर से दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई थी।
बता दें कि पत्रकार से बदसलूकी करने के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेता सलमान खान को राहत दे दी है। कोर्ट ने उनके खिलाफ दाखिल एफ आई आर को खारिज कर दिया है। अब सलमान को अंधेरी कोर्ट में पेश नहीं होना होगा।