नोएडा (उत्तर प्रदेश):
पिछले कुछ दिनों से स्कूलों को मिल रही बम धमकियों के सिलसिले में एक बार फिर नोएडा के कई प्रमुख स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को मौके पर तैनात कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, नोएडा स्थित शिव नादर स्कूल और एमिटी स्कूल को बम धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ था। इसके बाद पुलिस टीमों ने तुरंत स्कूल परिसरों को घेर लिया और छात्रों व स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सघन तलाशी अभियान शुरू किया। एहतियातन स्कूल के हर हिस्से—क्लासरूम, लाइब्रेरी, कार्यालय और परिसर—की गहन जांच की गई।
तलाशी अभियान में बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली गई। फिलहाल किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और छात्रों की सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं पाया गया है।
वहीं, पुलिस की तकनीकी टीम धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह ईमेल फर्जी हो सकता है या किसी शरारती तत्व की करतूत हो सकती है, हालांकि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी इस साल फरवरी महीने में नोएडा के मयूर स्कूल, द हेरिटेज स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल और स्टेप बाय स्टेप स्कूल को इसी तरह की बम धमकियां मिली थीं। उस समय की गई जांच में भी कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली थी।
फिलहाल पुलिस सतर्क है और स्कूलों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

