गुरुग्राम CMO ऑफिस में रिश्वत लेते सहायक रंगे हाथों गिरफ्तार, विजिलेंस ने मारी धरपकड़
गुरुग्राम/फरीदाबाद: हरियाणा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (State Vigilance & Anti-Corruption Bureau) की फरीदाबाद यूनिट ने गुरुग्राम CMO (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) कार्यालय में तैनात सहायक सुभाष शर्मा को ₹3,25,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस टीम ने आरोपी के बैग से रिश्वत की पूरी राशि बरामद कर ली।
डायग्नोस्टिक सेंटर की NOC के लिए मांगी थी मोटी रकम
शिकायतकर्ता के अनुसार, डायग्नोस्टिक सेंटर के लिए NOC जारी करने के बदले पहले आरोपी ने ₹5 लाख की मांग की थी। बाद में मामला ₹3.25 लाख में तय हुआ।
शिकायत मिलने पर फरीदाबाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता को तय राशि लेकर CMO दफ्तर भेजा। जैसे ही सुभाष शर्मा ने पैसे बैग में रखे, टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
हाथों पर लगा कैमिकल पाउडर, रिश्वत की पुष्टि
रिश्वत के नोटों पर पहले से कैमिकल पाउडर लगाया गया था, जो पैसे छूते ही आरोपी के हाथों पर लग गया। जांच में आरोपी तुरंत पकड़ा गया।
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत FIR दर्ज की गई है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
विजिलेंस ब्यूरो की चेतावनी: “रिश्वतखोर किसी कीमत पर नहीं बख्शे जाएंगे”
विजिलेंस अधिकारियों ने कहा कि राज्य में जीरो-टॉलरेंस नीति लागू है और जो भी सरकारी कर्मचारी रिश्वत मांगता मिला, उस पर तुरंत कार्रवाई होगी।
साथ ही लोगों से अपील की गई कि यदि कोई कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत मांगता है, तो इसकी शिकायत निम्न नंबरों पर करें:
📞 1800-180-2022
📞 1064
अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

