फरीदाबाद (हरियाणा): भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला रजिस्ट्रार कार्यालय के सहायक राजीव गुप्ता को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई शिकायतकर्ता अमरीक सिंह की शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सहायक एक सोसाइटी के चुनाव करवाने के बदले रिश्वत मांग रहा था और पैसे लिए बिना काम आगे नहीं बढ़ा रहा था।
शिकायत की जांच के बाद ACB ने जाल बिछाया। तय समय पर शिकायतकर्ता राजीव गुप्ता से मिला और ACB टीम की मौजूदगी में उसे 50,000 रुपये सौंप दिए। जैसे ही आरोपी ने पैसे लिए, ACB अधिकारियों ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के तुरंत बाद टीम ने आरोपी के हाथों को पानी से धोकर रासायनिक परीक्षण किया, जिसमें रंग टेस्ट पॉजिटिव आया और रिश्वत लेने की पुष्टि हो गई। इसके बाद ACB ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, आरोपी राजीव गुप्ता DIC विभाग में सहायक के रूप में कार्यरत था और शिकायतकर्ता पर कई दिनों से पैसों के लिए दबाव बना रहा था। ACB अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रिश्वतखोरी में क्या कोई और कर्मचारी या अधिकारी भी शामिल है।

