मुंबई:
अजय देवगन स्टारर फिल्म ड्रिश्यम 3 को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। फिल्म की रिलीज डेट घोषित होने के कुछ ही दिनों बाद अभिनेता अक्षय खन्ना ने इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, अक्षय खन्ना का ड्रिश्यम 3 से बाहर होना पारिश्रमिक (फीस) को लेकर मतभेद के कारण हुआ है।
सोमवार को अजय देवगन ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की थी कि ड्रिश्यम 3 को 2 अक्टूबर 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके तुरंत बाद यह खबर सामने आई कि अक्षय खन्ना अब इस क्राइम-थ्रिलर फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा नहीं रहेंगे। हालांकि, इस मामले पर अब तक अभिनेता या फिल्म निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
अक्षय खन्ना ने साल 2022 में रिलीज हुई ड्रिश्यम 2 के जरिए इस फ्रेंचाइज़ी में एंट्री की थी। फिल्म में उन्होंने आईजी तरुण अहलावत का अहम किरदार निभाया था, जो तब्बू द्वारा निभाए गए किरदार मीरा देशमुख का करीबी दोस्त और सहयोगी दिखाया गया था। उनके अभिनय को दर्शकों और समीक्षकों से काफी सराहना मिली थी।
गौरतलब है कि 2025 अक्षय खन्ना के करियर के लिए बेहद सफल साल साबित हुआ है। उनकी फिल्में छावा और धुरंधर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शामिल हैं। छावा में उन्होंने मुगल सम्राट औरंगज़ेब की भूमिका निभाई थी, जबकि फिल्म धुरंधर में वह रहमान डकैत के किरदार में नजर आए, जो वास्तविक जीवन के लियारी गैंगस्टर पर आधारित था।
धुरंधर के गाने ‘FA9LA’ में उनके डांस ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की।
अब अक्षय खन्ना जल्द ही अपनी तेलुगु फिल्म डेब्यू ‘महाकाली’ में नजर आएंगे, जिसमें वह असुरगुरु शुक्राचार्य का किरदार निभाएंगे। यह सुपरहीरो फिल्म हनुमान फेम प्रशांत वर्मा द्वारा लिखी गई है और पूजा अपर्णा कोल्लुरु द्वारा निर्देशित है। फिल्म में भूमि शेट्टी देवी काली की भूमिका में दिखाई देंगी।
अक्षय खन्ना के ड्रिश्यम 3 से बाहर होने के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स इस किरदार के लिए किसी नए अभिनेता को कास्ट करते हैं या कहानी में कोई नया मोड़ लाते हैं।

