श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने भारत और पाकिस्तान की सरकारों से अपील की है कि अब जब दोनों देशों के बीच माहौल शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण बनता जा रहा है, तो श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को शीघ्र खोला जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सिख समुदाय प्रतिदिन बिछुड़े गुरुधामों के खुले दर्शन दीदार के लिए अरदास करता है, ऐसे में करतारपुर साहिब कॉरिडोर को बंद रखना उचित नहीं है। यह कॉरिडोर खुलने से न केवल धार्मिक आस्था की पूर्ति होगी, बल्कि दोनों देशों के बीच का माहौल और भी शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण बनेगा तथा आपसी संबंध मज़बूत होंगे।
ज्ञानी गड़गज ने बताया कि जब से यह कॉरिडोर खुला है, तब से बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु श्री गुरु नानक देव जी के पावन स्थल श्री दरबार साहिब करतारपुर (नारोवाल, पाकिस्तान) में नतमस्तक होकर आध्यात्मिक शांति एवं आनंद की प्राप्ति कर रहे हैं। इसलिए, श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए इसे शीघ्र पुनः खोला जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में भारत, पाकिस्तान और समूचे क्षेत्र को शांति, विकास, आपसी प्रेम और भाईचारे की आवश्यकता है, न कि तनाव और युद्ध की। उन्होंने उन देशी और विदेशी नेताओं की सराहना की, जिन्होंने युद्ध जैसे हालात को शांत करने में मैत्रीपूर्ण और दूरदर्शी भूमिका निभाई है।