हरियाणा
हरियाणा में बढ़ती ठंड को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, प्रदेश के सभी स्कूल 1 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। स्कूल 16 जनवरी 2026 से सामान्य रूप से दोबारा खुलेंगे।
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला बच्चों की स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि कड़ाके की ठंड में विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
10वीं–12वीं के छात्रों को छूट में भी बुलाया जा सकता है
हालांकि, विभाग ने यह भी साफ किया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को शीतकालीन अवकाश के दौरान प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) परीक्षाओं के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है। यह प्रक्रिया CBSE, ICSE और अन्य बोर्डों के दिशा-निर्देशों के अनुसार होगी। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को अपने-अपने स्कूलों से जारी सूचनाओं पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई है।
आदेशों के सख्त पालन के निर्देश
शिक्षा निदेशालय ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले स्कूलों में इन आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।
दिसंबर में लगातार छुट्टियों का लाभ
गौरतलब है कि हरियाणा के स्कूलों में पहले से ही 25 दिसंबर को क्रिसमस, 26 दिसंबर को उधम सिंह जयंती, 27 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह जयंती और 28 दिसंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। इस तरह, 25 से 28 दिसंबर तक लगातार चार दिन स्कूल बंद रहेंगे।
इसके बाद 1 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा, जिससे छात्रों को सर्दियों की शुरुआत में लंबा ब्रेक मिलेगा। शिक्षा विभाग का मानना है कि यह अवकाश बच्चों के स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक आराम के लिए भी लाभकारी साबित होगा।

