पानीपत | हरियाणा:
हरियाणा के पानीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ 2.5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में सोनीपत स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और CIA-1 पानीपत की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान हुई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ नोल्था गांव के पास तड़के करीब 3 बजे हुई। पुलिस की घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसके तीन अन्य साथियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले में सेक्टर-12 हुडा, पानीपत निवासी व्यापारी यशपाल गर्ग ने चांदनी बाग थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे उन्हें एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को संदीप राणा बताते हुए बंबीहा गैंग से जुड़े होने का दावा किया और 2.5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की।
व्यापारी ने डर के कारण कॉल काट दी, लेकिन इसके बाद उसी नंबर से कई बार कॉल आईं। नंबर ब्लैकलिस्ट करने के बाद किसी अन्य नंबर से व्हाट्सएप पर एक ऑडियो मैसेज भेजा गया, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। इस घटना से व्यापारी और उसके परिवार में भय का माहौल बन गया।
शिकायत के आधार पर चांदनी बाग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तकनीकी जांच शुरू की। लोकेशन ट्रेस होने के बाद सोनीपत STF के सहयोग से आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई गई। इसी दौरान पुलिस टीम ने नोल्था गांव के पास घेराबंदी की, जहां मुठभेड़ हुई।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथियार भी बरामद किए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि फिरौती की साजिश किसके इशारे पर और किन लोगों के साथ मिलकर रची गई थी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।

