भारत और इथियोपिया के द्विपक्षीय संबंधों को नई मजबूती मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के बीच हुई व्यापक बातचीत के बाद दोनों देशों ने अपने रिश्तों को रणनीतिक साझेदारी (Strategic Partnership) के स्तर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस दौरान भारत और इथियोपिया के बीच आठ अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इथियोपिया दौरे का यह दूसरा दिन है। इससे पहले राष्ट्रीय महल में प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया। यह प्रधानमंत्री मोदी की इथियोपिया की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह उनकी पहली यात्रा जरूर है, लेकिन यहां पहुंचते ही उन्हें अपनापन महसूस हुआ।
वफद-स्तरीय वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और इथियोपिया अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में बदल रहे हैं, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में नई ऊर्जा, नई गति और नई गहराई आएगी। बातचीत के दौरान अर्थव्यवस्था, तकनीक, रक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, क्षमता निर्माण और बहुपक्षीय सहयोग जैसे अहम विषयों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को समर्थन देने के लिए इथियोपिया का आभार भी जताया।
इस अवसर पर दोनों देशों के बीच जिन आठ प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, उनमें द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में अपग्रेड करना, कस्टम सहयोग, इथियोपिया के विदेश मंत्रालय में डेटा सेंटर की स्थापना, संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन प्रशिक्षण, G20 के तहत ऋण पुनर्गठन सहयोग, ICCR छात्रवृत्तियों की संख्या बढ़ाना, इथियोपियाई छात्रों के लिए AI आधारित शॉर्ट कोर्स और मातृ एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग शामिल है।
इस दौरान इथियोपिया सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से भी सम्मानित किया, जो दोनों देशों के बीच मजबूत होते संबंधों का प्रतीक माना जा रहा है।

