मोहाली में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच बड़ा एनकाउंटर सामने आया है। एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने लालड़ू के लाहली इलाके के पास मुठभेड़ के दौरान एक कुख्यात शूटर को ढेर कर दिया। मारा गया बदमाश मशहूर कबड्डी प्रमोटर और खिलाड़ी कुंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की हत्या में शामिल था।
इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के बाद इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया और मौके से हथियार भी बरामद किए गए।
मारे गए गैंगस्टर की पहचान हरपिंदर सिंह उर्फ मित्तू के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि हरपिंदर सिंह ने राणा बलाचौरिया की हत्या में अहम भूमिका निभाई थी और वह शूटरों का करीबी सहयोगी था।
गौरतलब है कि सोमवार शाम मोहाली के सोहाना इलाके के सेक्टर-82 स्थित मैदान में राणा बलाचौरिया की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस के मुताबिक, यह हत्या पूरी तरह से योजनाबद्ध थी। मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावर सेल्फी लेने के बहाने राणा के पास पहुंचे और .30 बोर पिस्तौल से उसके सिर में गोली मार दी, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने इस हत्या को लेकर बंबीहा गैंग द्वारा किए गए उस दावे को भी खारिज कर दिया है, जिसमें इसे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला बताया गया था। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह हत्या कबड्डी जगत में वर्चस्व कायम करने और नियंत्रण हासिल करने के मकसद से की गई थी।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

