नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर देर शाम एनडीए सांसदों के लिए एक विशेष डिनर का आयोजन किया गया, जो शाम 6:30 बजे शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में सांसद अलग-अलग राज्यों के हिसाब से 20–25 सदस्यों के समूहों में पहुंचते दिखाई दिए। करीब दो घंटे चले इस डिनर में विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसे गए और सांसदों ने अनौपचारिक माहौल में आपसी बातचीत की।
यह डिनर पहले ही आयोजित होना था, लेकिन पंजाब और हिमाचल प्रदेश में आई बाढ़ के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। बिहार में एनडीए की बड़ी जीत के बाद आयोजित इस कार्यक्रम में आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से कहा कि “अगला बड़ा जश्न बंगाल की जीत के बाद मनाया जाएगा।”
प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक्स (X) पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा,
“एनडीए सांसदों की मेज़बानी करना अत्यंत खुशी की बात है। एनडीए परिवार सुशासन, राष्ट्रीय विकास और क्षेत्रीय आकांक्षाओं के प्रति समान प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हम सभी मिलकर आने वाले वर्षों में भारत की विकास यात्रा को और मजबूत करेंगे।”
डिनर के दौरान लोक कल्याण मार्ग पर ट्रैफिक जाम न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं। सांसदों को राज्यों के अनुसार समूहों में विभाजित किया गया और उनके-अपने राज्यों के केंद्रीय मंत्रियों द्वारा संसद भवन से प्रधानमंत्री आवास तक उनकी आवाजाही और बैठने की व्यवस्था का समुचित प्रबंधन किया गया।
कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे और अलग-अलग टेबलों पर सांसदों के साथ चर्चा करते दिखे।
यह विशेष डिनर न केवल एनडीए सांसदों में एकता और तालमेल प्रदर्शित करने के उद्देश्य से आयोजित हुआ, बल्कि संसद के आगामी सत्र और राजनीतिक रणनीतियों पर विचार-विमर्श का भी एक महत्वपूर्ण अवसर बना।

