लुधियाना: पंजाबी फिल्म ‘पिट सियापा’ की टीम लुधियाना पहुंचकर विवाद पर सफाई दी और मुस्लिम समुदाय से औपचारिक माफी मांगी। फिल्म की अभिनेत्री सोनम बाजवा और टीम ने पंजाब के शाही इमाम मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियाणवी की मौजूदगी में लिखित रूप से क्षमा याचना प्रस्तुत की।
यह विवाद उस समय खड़ा हुआ जब जानकारी मिली कि फिल्म की शूटिंग फतेहगढ़ साहिब की भगत सदना कसाई मस्जिद में की गई थी। शाही इमाम ने इसे धार्मिक स्थान की “बेबअदबी” बताते हुए फिल्म निर्माताओं का कड़ा विरोध किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि मस्जिद के अंदर न केवल शूटिंग हुई, बल्कि वहां खाना-पीना भी किया गया, जो पूरी तरह अनादरपूर्ण और अस्वीकार्य है।
फिल्म ‘पिट सियापा’, जो 1 मई 2026 को रिलीज़ होने वाली है, के खिलाफ शाही इमाम ने फतेहगढ़ साहिब के एसएसपी को निर्देशित करते हुए अभिनेत्री और फिल्म की निर्माता सोनम बाजवा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग भी की थी।
गुरुवार को फिल्म टीम, जिसमें निर्देशक–निर्माता बलजींदर जांझुआ भी शामिल थे, ने स्पष्ट किया कि
- मस्जिद में फिल्माए गए सभी सीन्स को फिल्म से पूरी तरह हटा दिया जाएगा।
- भविष्य में किसी भी धार्मिक स्थल पर बिना अनुमति शूटिंग जैसी गलती दोबारा नहीं होगी।
फिल्म टीम ने मुस्लिम समुदाय से माफी मांगते हुए कहा कि उनका उद्देश्य कभी भी किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

