फरीदाबाद (हरियाणा): दिल्ली बम धमाकों के बाद संदिग्ध आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े होने के कारण जांच के घेरे में आई फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी इस समय गंभीर फैकल्टी संकट से गुजर रही है। विश्वविद्यालय में लगातार स्टाफ इस्तीफ़े दे रहा है, जिसके चलते पहले वर्ष के MBBS छात्रों को एक सप्ताह की छुट्टी पर घर भेज दिया गया है।
जांच का दबाव, फैकल्टी में दहशत
यूनिवर्सिटी सूत्रों के अनुसार, दिल्ली धमाकों के बाद से संस्थान में अफरा-तफरी का माहौल है।
अल-फलाह ग्रुप के चेयरमैन जावेद सिद्दीकी और विश्वविद्यालय से जुड़े डॉक्टरों की गिरफ्तारी ने शिक्षकों में डर का माहौल पैदा कर दिया है।
इसी कारण लगभग 10 मेडिकल प्रोफेसरों ने अपने पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है।
सूत्र बताते हैं कि कई कर्मचारी और शिक्षक छुट्टी पर घर गए थे और वापस लौटने के बजाय ईमेल के जरिए इस्तीफ़ा भेज दिया। यह सिलसिला अन्य विभागों में भी जारी है।
MBBS छात्रों पर सीधा असर
फैकल्टी की कमी के कारण मेडिकल छात्रों की नियमित कक्षाएं बाधित हो गई हैं।
छात्रों का कहना है कि—
“शिक्षक न होने के कारण कक्षाएं नहीं लग रही हैं, हम लगातार चिंता में हैं।”
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अचानक पहले वर्ष के MBBS छात्रों को एक सप्ताह की छुट्टी देकर घर भेजने का फैसला किया है। हालांकि, छात्रों से कहा गया है कि वे एक सप्ताह बाद वापस आएँ।
जांच एजेंसियों की सख्ती से बढ़ी समस्याएँ
दिल्ली बम धमाकों के बाद से जांच एजेंसियाँ लगातार विश्वविद्यालय का दौरा कर रही हैं।
इन कार्रवाइयों के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन भी दबाव में है और हालात को सामान्य करने के लिए संघर्ष कर रहा है।

