चंडीगढ़, 2 दिसंबर 2025:
चंडीगढ़ के सेक्टर-26 टिंबर मार्केट में बीती देर शाम कार सवार युवक इंदरप्रीत सिंह उर्फ़ पैरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार को पुलिस ने पंंचकूला से बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि हमलावर कार वहीं छोड़कर बाइक पर फरार हो गए थे। चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने गाड़ी को जब्त कर मनीमाजरा थाना पहुंचा दिया है।
हत्या की यह वारदात अब और गंभीर हो गई है क्योंकि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फेसबुक पर पोस्ट जारी कर इस हत्या की जिम्मेदारी ले ली है। पोस्ट में पिस्तौल और कारतूस की तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि “आज से नई जंग शुरू हो गई है” और पैरी को “गद्दार” बताया गया है।
सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया:
“हम चंडीगढ़ सेक्टर-26 में इंदरप्रीत पैरी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हैं। वह हमारे ग्रुप का गद्दार था और पैसों की वसूली करता था। उसने ही यह सब शुरू किया था, इसलिए उसे अंजाम तक पहुंचाया गया।”
इसके तुरंत बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुआ, जिसमें उसने लॉरेंस बिश्नोई को ही “गद्दार” कहा और आरोप लगाया कि लॉरेंस ने “एक निर्दोष व्यक्ति” की हत्या करवाई है। इससे दोनों गैंगों के बीच खुली जंग की स्थिति बन गई है।
हत्या कैसे हुई?
पुलिस जांच में सामने आया है कि तीन हमलावरों ने पैरी की कार का पीछा किया और उस पर करीब पांच गोलियां चलाईं। एक गोली सीधे उसकी छाती में लगी। घायल हालत में उसे पीजीआई Chandigarh ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है और सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टों की साइबर जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे गैंग वॉर से जुड़ा मामला मान रही है।

