तरण तारण: पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज पत्ती में हलके से जुड़े कुल 674 लाभार्थी परिवारों को नए मकान निर्माण के लिए मंजूरी पत्र वितरित किए। इनमें नगर परिषद पत्ती क्षेत्र के 237 परिवार और पत्ती विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 437 परिवार शामिल हैं।
जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री भुल्लर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत—
- शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों को 2.5 लाख रुपए मकान बनाने के लिए दिए जाएंगे।
- ग्रामीण लाभार्थियों को 1.20 लाख रुपए मकान निर्माण के लिए मिलेंगे।
- मनरेगा योजना के तहत 31,000 रुपए मजदूरी के लिए और
- बाथरूम निर्माण हेतु 12,000 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे।
मंत्री ने संबंधित अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि लाभार्थियों को बिना किसी देरी के इस योजना का पूरा लाभ सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने बताया कि हाल ही में पत्ती क्षेत्र में बाढ़ के कारण फसलों और घरों को भारी नुकसान हुआ था। प्रभावित किसानों को सरकार पहले ही फसल मुआवजा जारी कर चुकी है और अब बाढ़ पीड़ित परिवारों के क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए भी सहायता प्रदान की जा रही है।
मंत्री भुल्लर ने कहा कि वह बिना किसी भेदभाव के हलके के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर BDPO गुरजीत सिंह पत्ती, चेयरमैन दिलबाग सिंह, वरिंदरजीत हीरा भुल्लर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

