नई दिल्ली: दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पिटबुल कुत्ते ने 6 साल के मासूम बच्चे पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में बच्चे का एक कान कुत्ते ने काट लिया, जबकि उसके सिर, चेहरे और शरीर पर गहरे घाव आए हैं। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना 23 नवंबर की दोपहर करीब 3 बजे की है। परिवार के अनुसार बच्चा अपने बड़े भाई के साथ गली में गेंद से खेल रहा था। खेलते-खेलते गेंद पड़ोसी के घर की ओर चली गई। जैसे ही बच्चा उसे उठाने गया, पड़ोसी का पिटबुल अचानक उस पर टूट पड़ा।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पिटबुल तेजी से बच्चे की ओर दौड़ता है। एक महिला उसे रोकने की कोशिश करती है, लेकिन वह काबू में नहीं आता। बच्चा भागने की कोशिश करता है, लेकिन पिटबुल उसे जमीन पर गिराकर बेरहमी से काटना शुरू कर देता है। इसी दौरान उसने बच्चे का दाहिना कान भी काट लिया।
स्थानीय लोगों ने किसी तरह बच्चे को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया। मौके पर मौजूद एक गवाह ने बताया, “जब हम पहुंचे, बच्चा खून से लथपथ था और उसका कान कटा हुआ था। तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।”
पुलिस ने मामले में पिटबुल के मालिक राजेश पाल (50) को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ IPC की धारा 291 (जानवरों के प्रति लापरवाही) और 125(बी) (दूसरे की जान को खतरे में डालने वाली लापरवाह कार्रवाई) के तहत मामला दर्ज किया गया है। राजेश पेशे से दर्जी है।

