श्री आनंदपुर साहिब, 21 नवंबर 2025
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत वर्ष पर श्री आनंदपुर साहिब में उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की संगत के लिए पंजाब की भगवंत मान सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर पर अभूतपूर्व इंतज़ाम किए। 24×7 मेडिकल सुविधा, क्रिटिकल केयर, ALS एंबुलेंस, मुफ्त इलाज और ‘निगाह लंगर’ जैसी पहल ने इस आयोजन को सुरक्षित और सुलभ बनाने में अहम भूमिका निभाई।
24×7 इमरजेंसी हेल्थ सिस्टम तैयार
सरकार ने रूपनगर, कीरतपुर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में चौबीसों घंटे स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराईं।
- श्री आनंदपुर साहिब और रूपनगर में 24×7 क्रिटिकल केयर यूनिट्स
- महिलाओं के लिए मुफ्त सैनिटरी पैड, डिस्पोज़ल मशीनें और बेबी फ़ीडिंग रूम
- साफ़-सफ़ाई, स्वच्छ पेयजल और स्वास्थ्य सुरक्षा पर विशेष ध्यान
40 आम आदमी क्लीनिक – पहली बार 24 घंटे खुले
समागम स्थल व आसपास की जगहों पर 19 नए क्लीनिक खोले गए, जिससे कुल संख्या 40 हो गई।
ये सभी क्लीनिक 24 घंटे खुलकर ओपीडी, दवाएँ और टेस्ट मुफ्त में उपलब्ध करवा रहे हैं।
हजारों श्रद्धालुओं को मिला इलाज
22 नवंबर तक मिली आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार:
- 1,111 मरीजों की जांच
- 99 मुफ्त लैब टेस्ट
- ‘निगाह लंगर’ में 522 आँखों की जांच, 390 लोगों को मुफ्त चश्मे
- रूपनगर जिला अस्पताल में एक मरीज की सफल मोतियाबिंद सर्जरी
मजबूत एंबुलेंस नेटवर्क – हर समय तैनात
- 24 बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एंबुलेंस
- 7 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (ALS) एंबुलेंस
- हेल्पलाइन 98155-88342 लगातार सक्रिय
- 25 नवंबर को विरासत-ए-खालसा व अन्य स्थानों पर रक्तदान शिविर
जनसेवा को ‘धर्म’ मानकर काम कर रही सरकार
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार ने सिद्ध किया कि यह आयोजन सिर्फ श्रद्धा का नहीं बल्कि जनस्वास्थ्य सेवा का महायज्ञ है। सरकार ने स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य ही उनका “सच्चा सेवा धर्म” है

