नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोयला माफिया और बड़े कोयला व्यापारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड और पश्चिम बंगाल में 40 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है। जांच एजेंसी ने यह सर्च ऑपरेशन कोयला चोरी, तस्करी और अवैध कोयला कारोबार से जुड़े मामलों की जांच के तहत शुरू किया है।
सूत्रों के अनुसार, सबसे प्रमुख कोयला व्यापारी नरेंद्र खड़का के सॉल्ट लेक स्थित आवास पर भी तलाशी जारी है। खड़का को इससे पहले कोयला घोटाले से जुड़े मामले में दिल्ली तलब किया गया था। इसी तरह, ED की एक टीम ने झारखंड के रांची समेत 18 जगहों पर छापेमारी की है। इन मामलों का संबंध अनिल गोयल, संजय उद्यम, एल.बी. सिंह और अमर मंडल से जुड़े कोयला चोरी और तस्करी के मामलों से है, जिनसे सरकार को सैकड़ों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
पश्चिम बंगाल में ED की दूसरी टीम ने दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता के 24 स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई अवैध कोयला खनन, अवैध परिवहन और कोयले की गैर-कानूनी स्टोरेज से जुड़े मामलों पर केंद्रित है। जिन लोगों के परिसरों पर छापे पड़ रहे हैं उनमें नरेंद्र खड़का, अनिल गोयल, युधिष्ठिर घोष, कृष्णा मुरारी कायल सहित कई अन्य शामिल हैं।
ED की यह संयुक्त कार्रवाई कोयला माफिया नेटवर्क पर एक बड़ा प्रहार माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस सिलसिले में और भी छापेमारियां और गिरफ्तारियां संभव हैं।

