नई दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के बीच गैंगवार अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जारी है। ताज़ा घटनाक्रम में दुबई में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य जूरा सिद्धू उर्फ सिपाह की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज़ कांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर सार्वजनिक तौर पर ली है।
रोहित गोदारा ने अपनी पोस्ट में दावा किया कि जूरा सिद्धू ने लॉरेंस के इशारे पर उनके लोगों को मारने के लिए अपने गुर्गे जर्मनी भेजे थे। साथ ही वह दुबई से अमेरिका और कनाडा में गोदारा गिरोह के सदस्यों को लगातार धमकियाँ दे रहा था। पोस्ट के वायरल होने के बाद दोनों गैंगों के बीच दुश्मनी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले अमेरिका में लॉरेंस के करीबी हैरी बॉक्सर पर हमला हुआ था, जिसके पीछे रोहित गोदारा गैंग का हाथ बताया गया था। हालांकि हैरी बॉक्सर उस हमले में बच गया। अब दुबई में लॉरेंस के भरोसेमंद साथी जूरा सिद्धू की हत्या के बाद गैंगवार और तेज़ होने की संभावना बढ़ गई है।
गोदारा ने अपने लंबे सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा:
“सभी भाइयों को राम-राम। मैं रोहित गोदारा हूं… आज दुबई में लॉरेंस के खास जूरा सिद्धू का गला काटकर काम तमाम कर दिया गया है। उसी ने हमारे भाइयों को खत्म करने के लिए जर्मनी में अपने लोग भेजे थे। वह दुबई बैठकर अमेरिका और कनाडा में लॉरेंस के नाम पर धमकियाँ देता था। जो भी इस गद्दार के बहकावे में आएगा, उसे भी अंजाम भुगतना पड़ेगा। दुनिया में कोई जगह सुरक्षित नहीं… चाहे जितना छुप लो, हम पहुंच जाएंगे।”
उसने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि गैंगवार अब और तीखा होगा और दुश्मनों को कहीं भी चैन नहीं मिलेगा।
दुबई पुलिस और भारतीय एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं। माना जा रहा है कि यह गैंगवार आने वाले दिनों में और भी गंभीर रूप ले सकता है।

