ओडिशा के कटक में आयोजित प्रसिद्ध बाली यात्रा के अंतिम दिन बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल का लाइव कॉन्सर्ट रखा गया। उनके प्रदर्शन को देखने के लिए हजारों की संख्या में प्रशंसक एकत्र हुए। लेकिन कॉन्सर्ट शुरू होते ही माहौल अचानक बिगड़ गया।
जैसे ही श्रेया घोषाल स्टेज पर पहुंचीं और परफॉर्मेंस शुरू हुआ, बड़ी संख्या में लोग स्टेज के बिल्कुल करीब जाने की कोशिश करने लगे। कुछ ही मिनटों में मुख्य मंच के सामने लगी बैरिकेड्स पर अत्यधिक दबाव बनने लगा। भीड़ में धक्का-मुक्की शुरू हो गई और हालात नियंत्रण से बाहर होते चले गए।
इस अफरातफरी के बीच भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे कई लोग घबरा गए। धक्का-मुक्की और भीड़भाड़ के चलते दो लोग बेहोश होकर गिर पड़े। बताया जा रहा है कि उन्हें दम घुटने, गर्मी और दबाव की वजह से सांस लेने में दिक्कत हुई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा कर्मी और पुलिस तुरंत हरकत में आए। उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया और आयोजन को सुरक्षित तरीके से जारी रखने की कोशिश की। बेहोश दोनों व्यक्तियों को तुरंत नज़दीकी चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। फिलहाल किसी गंभीर चोट की सूचना नहीं है।
घटना के बाद प्रशासन ने अपील की है कि बड़े आयोजनों में शामिल होने वाले लोग शांति बनाए रखें, धक्का-मुक्की न करें और सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
गौरतलब है कि श्रेया घोषाल ने महज़ 6 साल की उम्र में शास्त्रीय संगीत की शिक्षा शुरू कर दी थी। उन्हें ‘बैरी पिया’ और ‘डोला रे डोला’ जैसे गानों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

