पंजाब के पूर्व DGP मुहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत के मामले में हत्या की FIR दर्ज करवाने वाले शमशूद्दीन चौधरी अब खुद विवादों में घिर गए हैं। मालेरकोटला के रहने वाले अनवर महबूब नामक व्यक्ति ने शमशूद्दीन चौधरी के खिलाफ CBI और पंजाब विजिलेंस ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत में शमशूद्दीन पर “दलाली” करने और बेनामी संपत्तियों के मालिक होने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अनवर महबूब ने दावा किया है कि शमशूद्दीन, 2011 से 2013 के बीच संगरूर में SSP रहे DIG हरचरण भुल्लर के लिए “दलाल” के रूप में काम करता था। आरोपों के मुताबिक, उस दौरान वह भुल्लर के लिए “कबाब पहुंचाने” जैसे निजी काम भी करता था।
अनवर महबूब का कहना है कि यदि CBI शमशूद्दीन के बैंक खातों की जांच करे, तो “पूरा सच सामने आ जाएगा।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शमशूद्दीन के पास बड़ी मात्रा में बेनामी संपत्ति है और उसकी कई कंपनियां दूसरों के नाम पर चलाई जा रही हैं।
वहीं, DIG हरचरण भुल्लर ने इन आरोपों से पूरी तरह इनकार किया है। उन्होंने कहा कि उनका शमशूद्दीन से कोई संबंध नहीं है और न ही उनके पास किसी तरह की फोटो, वीडियो या लेन-देन का सबूत है।
शमशूद्दीन चौधरी ने भी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि “अगर मैंने दलाली की है, तो मेरे और DIG के खातों के बीच की एक भी ट्रांजेक्शन सामने लाकर दिखाएं।”
गौरतलब है कि पूर्व DGP मुहम्मद मुस्तफा के खिलाफ FIR दर्ज करवाने के बाद शमशूद्दीन ने अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने मालेरकोटला पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि अगर उन्हें कोई नुकसान होता है, तो इसकी जिम्मेदारी मुहम्मद मुस्तफा पर होगी। उन्होंने दावा किया कि 15 दिन पहले भी उन्होंने सुरक्षा के लिए आवेदन दिया था, लेकिन पंजाब सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई, जबकि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं।

