लखनऊ, 11 नवंबर: दिल्ली में हुए आतंकी हमले के सुराग तलाश रही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक डॉक्टर भाई-बहन के घर पर देर रात छापा मारा। जम्मू-कश्मीर पुलिस की इस कार्रवाई में उत्तर प्रदेश एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) ने भी सहयोग किया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मड़ियांव के मुतकीपुर इलाके में डॉ. परवेज सिद्दीकी के घर पर छापा मारा, लेकिन वह फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने क़ैसरबाग के खंदारी बाजार स्थित हाता मुस्तफ़ा ख़ान इलाके में डॉ. शाहीन के घर की तलाशी ली। बताया जा रहा है कि डॉ. शाहीन को सोमवार को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था।
सूत्रों के मुताबिक, डॉ. शाहीन के पिता शाहिद अंसारी स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, जबकि उनका भाई शोएब अंसारी परिवार के साथ ही रहता है। डॉ. शाहीन इस समय हरियाणा की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं, जबकि उनका भाई परवेज लखनऊ की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में सीनियर लेक्चरर है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें डॉ. मुज़म्मिल और डॉ. शाहीन शामिल हैं — दोनों अल-फलाह यूनिवर्सिटी में कार्यरत थे। पुलिस के अनुसार, इन सभी के संबंध आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवात-उल-हिंद से बताए जा रहे हैं। तलाशी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद हुए हैं।
दिल्ली धमाके में संभावित कड़ी को ध्यान में रखते हुए, पुलिस ने इन डॉक्टरों के घरों से दो मोबाइल फोन और कई अहम दस्तावेज ज़ब्त किए हैं। हालांकि, जांच एजेंसियां मामले पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान देने से बच रही हैं।

