भारत की प्रसिद्ध ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जिनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं, को देश-विरोधी गतिविधियों और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह ‘ट्रैवल विद जो’ नामक यूट्यूब चैनल संचालित करती हैं। 2023 में पाकिस्तान यात्रा के दौरान वह आईएसआई एजेंटों के संपर्क में आईं। इस मामले में हरियाणा और पंजाब से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, ज्योति ने 2023 में कमीशन के जरिए वीजा प्राप्त कर पाकिस्तान की यात्रा की थी। वहां उनकी मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसके साथ उनका गहरा रिश्ता बन गया। दानिश के माध्यम से उनकी जान-पहचान आईएसआई के अन्य एजेंटों, जैसे अली अहसान और शकीर उर्फ राणा शहबाज (जिन्हें उन्होंने अपने फोन में ‘जट्ट रंधावा’ के नाम से सेव किया) से हुई। ज्योति व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स के जरिए इन एजेंटों के संपर्क में थीं। वह सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का सकारात्मक चित्रण करने के साथ-साथ संवेदनशील जानकारी भी साझा कर रही थीं।
खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली कि ज्योति ने पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी थी। दानिश और अली अहसान ने उन्हें पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से मिलवाया, जिन्होंने उनकी पाकिस्तान यात्रा और ठहरने की व्यवस्था की। ज्योति ने एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के साथ नजदीकी संबंध बनाए और हाल ही में उनके साथ इंडोनेशिया के बाली गईं। आरोप है कि उन्होंने भारतीय स्थानों से संबंधित संवेदनशील जानकारी साझा की और दिल्ली में ठहरने के दौरान दानिश के संपर्क में थीं। मामले में लिखित इकबालिया बयान दर्ज किया गया है और केस दर्ज हो चुका है। जांच एजेंसियां अन्य संदिग्धों की तलाश में हैं। यह घटना सोशल मीडिया प्रभावकों की जवाबदेही पर सवाल उठाती है।