जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों में सुरक्षाबलों ने दो एनकाउंटर में छह आतंकवादियों को मार गिराया। शुक्रवार को सेना और पुलिस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि त्राल और शोपियां में हुए इन ऑपरेशनों में एक पहाड़ी इलाके और दूसरा गांव में किया गया। दोनों जगह सुरक्षाबलों ने सटीक कार्रवाई कर आतंकियों को ढेर किया।
सेना ने कहा कि सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच शानदार तालमेल के चलते ये ऑपरेशन सफल हुए। भविष्य में भी यह समन्वय जारी रहेगा और जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का खात्मा किया जाएगा। स्थानीय लोगों के सहयोग को भी सराहा, जिनके बिना यह सफलता असंभव थी।
रक्षामंत्री का जवानों को संदेश
इधर, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के भुज एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया। जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की, जिसमें भारतीय सेना ने मात्र 23 मिनट में पाकिस्तान की जमीन पर पनप रहे आतंकवाद को कुचल दिया। उन्होंने कहा, “जितनी देर में लोग नाश्ता करते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों का सफाया कर दिया।”