भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, 9 मई को फिरोजपुर के खाई फेमे गांव में हुए ड्रोन हमले में घायल हुई महिला सुखविंदर कौर का लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। इस हमले में उनके पति लखविंदर सिंह और बेटा भी घायल हुए थे, जिनका इलाज अब भी जारी है। सरकार ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।
इसी बीच, सीजफायर की घोषणा के बावजूद, सोमवार रात लगातार तीसरे दिन पंजाब में ड्रोन देखे गए। होशियारपुर में नजर आए ड्रोन को सेना की टीम ने हवा में ही मार गिराया। इसके बाद सुरक्षा के तहत दसूहा और मुकेरियां में ब्लैकआउट कर दिया गया, जहां 5 से 7 धमाकों की आवाजें सुनी गईं।
जालंधर के मंड इलाके में भी एक ड्रोन को गिराया गया, जिसके बाद सुरानुसी में ब्लैकआउट किया गया और वहां भी धमाकों की आवाजें आईं। अमृतसर में रात के समय कुछ देर के लिए बिजली बंद कर दी गई। सुरक्षा कारणों से दिल्ली से आने वाली फ्लाइट को अमृतसर में लैंड नहीं करने दिया गया और उसे मानसा से ही लौटा दिया गया। इंडिगो और एयर इंडिया ने आज चंडीगढ़ और अमृतसर की फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, अमृतसर, तरनतारन और पठानकोट जिलों के प्रशासन ने मंगलवार, 13 मई को भी सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का निर्णय लिया है। वहीं, फाजिल्का प्रशासन ने अगले दो दिनों तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।