भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को सूरज ढलते ही पाकिस्तान ने एक बार फिर ड्रोन हमले की कोशिश की। सरहदी जिला फिरोजपुर में कई ड्रोन हमले हुए, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन को आसमान में ही नष्ट कर दिया। अब तक फिरोजपुर में करीब 50 धमाके हो चुके हैं। हर ड्रोन के गिराए जाने के साथ तेज धमाके की आवाज गूंज रही है, जिससे लोग डरे सहमे अपने घरों में दुबक गए हैं। पूरे जिले में ब्लैकआउट कर दिया गया है।
फिरोजपुर के गांव खाई फेमिकी में एक पाकिस्तानी ड्रोन के हमले से एक घर प्रभावित हुआ, जिसमें आग लग गई। इस हमले में लखविंद्र सिंह समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमले के समय घर में लाइट जल रही थी, जिससे निशाना बनाया गया। घायलों को इलाज के लिए फिरोजपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इसी तरह, पठानकोट बॉर्डर एरिया में भी सायरन बजने लगे हैं। यहां भी धमाकों की तेज आवाजें गूंज रही हैं और पूरे जिले में ब्लैकआउट कर दिया गया है। रात 9 बजे के बाद अमृतसर एयरपोर्ट के आसपास भी ड्रोन हमला हुआ, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही निष्क्रिय कर दिया। इसके बाद गुरदासपुर और होशियारपुर जिलों में भी ड्रोन हमले दर्ज किए गए।
ड्रोन हमलों के खतरे को देखते हुए फिरोजपुर, पठानकोट, जलालाबाद, होशियारपुर, गुरदासपुर, बटाला और फरीदकोट जिलों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। हालांकि जालंधर, तरनतारन और लुधियाना में अभी स्थिति सामान्य बनी हुई है। फरीदकोट में प्रशासन के आदेश पर रात 8 बजे ही बाजार बंद कर दिए गए और स्ट्रीट लाइटें बुझा दी गईं। इसके बाद रात 9:30 बजे फरीदकोट में भी पूरी तरह ब्लैकआउट कर दिया गया।