बेंगलुरु: देशभर में जारी सख्त सुरक्षा अलर्ट के बीच बुधवार शाम बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIA) पर एयर इंडिया की एक उड़ान से एक यात्री को उतार दिया गया।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, यह यात्री एयर इंडिया की बेंगलुरु से नई दिल्ली जाने वाली उड़ान एआई-2820 में सफर कर रहा था। उड़ान के शाम 6:05 बजे रवाना होने से पहले, सुरक्षा कारणों के चलते यात्री — जिसकी पहचान गोपनीय रखी गई है — को विमान से नीचे उतार दिया गया।
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए समाचार एजेंसी को बताया, “हम इस पूरे घटनाक्रम से अवगत हैं, लेकिन फिलहाल इसके विवरण साझा नहीं कर सकते। यात्री को विमान से उतारने के पीछे कोई ठोस वजह रही होगी। ऐसे निर्णय सामान्यतः बिना वजह नहीं लिए जाते। कुछ कारण हैं, जिनकी जानकारी हम फिलहाल नहीं दे सकते।”
ऑपरेशन सिंदूर के चलते देशभर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है, और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भी अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।