भारत और पाकिस्तान के बीच हालात युद्ध जैसे बन चुके हैं। दोनों देश हर मोर्चे पर एक-दूसरे को मात देने की कोशिश कर रहे हैं, जिनमें साइबर हमले भी शामिल हैं। इसी कड़ी में ‘पाकिस्तान साइबर फोर्स’ नामक एक एक्स अकाउंट ने दावा किया है कि उसने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से जुड़ी वेबसाइट्स को हैक कर अहम डेटा चुरा लिया है।
पाकिस्तान साइबर फोर्स ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए दावा किया कि उसने भारतीय सैन्य अभियंत्रण सेवा (Military Engineering Service) और मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (MP-IDSA) से महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है।
साइबर हमले में संवेदनशील जानकारी के चोरी होने का अंदेशा
सूत्रों के अनुसार, इस साइबर हमले में रक्षा कर्मियों के लॉगिन क्रेडेंशियल्स समेत व्यक्तिगत जानकारी भी हैकर्स के हाथ लगने की आशंका है। साथ ही बताया गया है कि साइबर हमलावरों ने रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली सार्वजनिक उपक्रम कंपनी ‘आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड’ की वेबसाइट को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। वेबसाइट को पाकिस्तान के झंडे और अल खालिद टैंक के चित्रों से खराब किया गया था।
वेबसाइट को एहतियातन ऑफलाइन किया गया
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा कारणों से आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की वेबसाइट को फिलहाल ऑफलाइन कर दिया गया है। अब वेबसाइट का ऑडिट कर यह आकलन किया जाएगा कि हमले से कितना नुकसान हुआ है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है।