अमरोहा: इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता और उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर पवनदीप राजन की कार उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में दिल्ली नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें गायक पवनदीप राजन और उनके दो साथी घायल हो गए। तीनों को निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नोएडा रेफर कर दिया गया है। पवनदीप राजन की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसके दोनों पैर और हाथ टूट गये हैं। ये सभी उत्तराखंड से नोएडा जा रहे थे, तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गई।
पवनदीप की हालत गंभीर
उत्तराखंड के चंपावत जिले के कस्बा सिलेन टॉक निवासी गायक पवनदीप राजन अपने साथी अजय महर और ड्राइवर राहुल सिंह के साथ रविवार रात करीब ढाई बजे कार से नोएडा-दिल्ली के लिए निकले थे। गजरौला में हाईवे पर सीओ कार्यालय के सामने कट पर खड़े ट्रक में पीछे से कार घुस गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना में घायल गायक और दो अन्य लोगों को पुलिस ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सिंगर पवनदीप की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक, पवनदीप रविवार रात अपने दोस्त अजय मेहरा के साथ घर से नोएडा जा रहा था। कार को ड्राइवर राहुल सिंह चला रहा था।
रात करीब ढाई बजे जैसे ही उनकी कार गजरौला थाना क्षेत्र के चौपला चौराहा ओवरब्रिज से नीचे उतरी, हाईवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। ऐसा माना जा रहा है कि यह दुर्घटना ड्राइवर राहुल सिंह को नींद आने के कारण हुई। इस हादसे में गायक पवनदीप, उनके दोस्त अजय और ड्राइवर राहुल घायल हो गए।