इस्लामाबाद: चीन ने एक बार फिर पाकिस्तान को अपना समर्थन देने का भरोसा दिलाया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त कदमों से पाकिस्तान हताश हो गया है और उसने कई देशों से मध्यस्थता की अपील की है। इसी बीच चीन ने पाकिस्तान के साथ एक बार फिर अपनी दोस्ती का इज़हार किया है। सोमवार को चीनी राजदूत जियांग जैदोंग ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात की और कहा कि चीन दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए पाकिस्तान का हमेशा समर्थन करेगा।
‘रेडियो पाकिस्तान’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक में दोनों नेताओं ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। राष्ट्रपति जरदारी ने पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा उठाए गए कदमों पर चिंता जताई और कहा कि ऐसे कदम क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में और ज्यादा तल्खी आ गई है। भारत ने पाकिस्तान से आयात होने वाले माल और पाकिस्तानी जहाजों के भारतीय बंदरगाहों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि दिल्ली आतंकवाद और उसके समर्थकों के खिलाफ ‘दृढ़ और निर्णायक’ कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।