पहलगाम की घटना के बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आने को तैयार नहीं है। पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार 10वें दिन भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। 3-4 मई की रात को पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी कर उकसावे वाली कार्रवाई की।
ये फायरिंग खासतौर पर कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर में हुई. भारतीय सेना ने पूरे जोश और संयम के साथ पाकिस्तान की हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया। सैन्य सूत्रों के अनुसार, भारत ने जवाबी कार्रवाई के दौरान कोई अनावश्यक आक्रामकता नहीं दिखाई, लेकिन पाकिस्तान की गोलीबारी का “दृढ़ता” से जवाब दिया गया।
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में 26 निर्दोष पर्यटक मारे गये। इस हमले से एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का डर फैल गया। हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीति को तेजी से लागू किया है और पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं।
भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए तथा कई पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का आदेश जारी कर दिया गया। इसके साथ ही आयात-निर्यात पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद के मुद्दे पर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।
फिलहाल पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है, लेकिन भारतीय सेना भी हर बार तीखा और मुंहतोड़ जवाब दे रही है।