शुक्रवार को दक्षिण अमेरिका के देशों अर्जेंटीना और चिली के समुद्री तटों के नजदीक जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी गई। यह झटका समुद्र के भीतर आया, जिससे आसपास के इलाकों में भी कंपन महसूस हुआ। यूएसजीएस ने जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र चिली और अर्जेंटीना के दक्षिणी किनारों के पास समुद्र में था। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
भूकंप के बाद दी गई थी सुनामी की चेतावनी
भूकंप के तुरंत बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी, जिसे कुछ समय बाद वापस ले लिया गया। फिर भी, एहतियातन तटीय इलाकों में लोग ऊंची जगहों की ओर जाने लगे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिली के पुंटा एरेनास और अर्जेंटीना के रियो गालेगोस में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें कि चिली और अर्जेंटीना ‘रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र में आते हैं, जहां टेक्टोनिक प्लेटों की टकराहट के कारण अक्सर भूकंप आते रहते हैं।
चिली के तट पर ऊंची लहरें उठने का अनुमान
रिपोर्टों के मुताबिक, चिली के तटीय इलाकों में 3 से 9 फीट तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं, जबकि अंटार्कटिका के कुछ हिस्सों में 1 से 3 फीट ऊंची छोटी लहरें उठने की संभावना जताई गई है। बता दें कि ड्रेक पैसेज, जो अटलांटिक और प्रशांत महासागरों को जोड़ता है, इसी क्षेत्र में स्थित है। यह जलमार्ग केप हॉर्न और दक्षिण शेटलैंड द्वीप समूह के बीच फैला हुआ है और अंटार्कटिक प्रायद्वीप के उत्तर में लगभग 160 किमी दूर है।
सभी जरूरी संसाधन तैयार- चिली के राष्ट्रपति
चिली की राष्ट्रीय आपदा निवारण और प्रतिक्रिया सेवा ने तटीय इलाकों को खाली करने का आदेश जारी किया है, खासकर मैगलन क्षेत्र और अंटार्कटिक क्षेत्रों में। चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक संसाधन तैयार हैं।