26 वर्षीय सुचीर बालाजी, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI के पूर्व रिसर्चर रहे हैं, 26 नवंबर 2024 को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उस वक्त इसे आत्महत्या माना गया था, लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। सुचीर के माता-पिता का कहना है कि उन्हें सिर में दो बार गोली मारी गई थी, जिससे शक और गहराता जा रहा है।
माता-पिता के नए दावे
मृत्यु के चार महीने बाद सुचीर के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि आधिकारिक ऑटोप्सी रिपोर्ट में कई अहम फॉरेंसिक सबूतों को नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने कहा कि एक दूसरी ऑटोप्सी में खुलासा हुआ कि एक गोली उनके मुंह के रास्ते से जाकर खोपड़ी के बेस में फंसी थी।
परिवार के अनुसार आत्महत्या के नहीं थे संकेत
परिजनों ने बताया कि सुचीर की जीभ पर चोट के निशान थे जो पहले गोली से मेल नहीं खाते। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जीभ के किनारों पर घाव थे। उनकी मां पूर्णिमा रामाराव ने बताया कि उनके गाल की हड्डी टूटी हुई थी, सिर के किनारे पर घाव था, और घुटनों पर खून के निशान थे, जिनका ऑटोप्सी रिपोर्ट में कोई जिक्र नहीं था।
गंभीर सवाल उठाए
सुचीर की मां ने सवाल किया, “अगर यह आत्महत्या थी, तो उसके शरीर पर इतने सारे घाव कैसे आए? उसकी जीभ क्यों फटी थी? बाथरूम के बाहर खून क्यों था? उसके शरीर में डेट रेप ड्रग कैसे मिली?”
परिवार को आत्महत्या पर संदेह
परिवार का कहना है कि सुचीर मानसिक रूप से स्वस्थ थे, उन्हें नई नौकरी के ऑफर मिल रहे थे, और उनकी मृत्यु के बाद के हफ्तों में वे कुछ शैक्षणिक सम्मेलनों में बोलने वाले थे। ऐसे में आत्महत्या की बात उन पर विश्वास नहीं बैठती।