जो लोग अमेरिका का वीजा या स्थायी निवास (ग्रीन कार्ड) पाना चाहते हैं, उन्हें अब अपनी सोशल मीडिया गतिविधियों पर विशेष ध्यान देना होगा। अगर आपने सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन, हमास, हिजबुल्लाह या हूती जैसे संगठनों का समर्थन किया है, या इजरायल, यहूदी समुदाय या उनके नागरिकों की आलोचना की है, तो यह आपके वीजा या ग्रीन कार्ड आवेदन को प्रभावित कर सकता है।
नई नीति तुरंत लागू होगी
यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विस (USCIS) ने कहा है कि यह नियम तुरंत लागू होगा और यह छात्रों के वीजा सहित सभी ग्रीन कार्ड आवेदनों पर लागू होगा। USCIS का कहना है कि आतंकवादी संगठनों या यहूदी विरोधी पोस्ट को नकारात्मक रूप में देखा जाएगा और यह वीजा मंजूरी में बाधा बन सकती है।
‘आतंकी समर्थकों के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं’
होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की असिस्टेंट सेक्रेटरी ट्रिसिया मैकलॉफलिन ने कहा कि अमेरिका में आतंकवादी विचारधारा रखने वाले लोगों का कोई स्वागत नहीं है। अगर कोई सोचता है कि वह अमेरिका आकर यहूदी विरोधी हिंसा या आतंकवाद का समर्थन कर सकता है, तो उसे यह सोच फिर से करनी चाहिए।
महमूद खलील का मामला चर्चा में
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बताया कि अब तक 300 से ज्यादा लोगों के वीजा रद्द किए जा चुके हैं। सबसे चर्चित मामला महमूद खलील का है, जो एक फिलिस्तीन समर्थक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय में प्रदर्शन का नेतृत्व किया था। 2022 में छात्र वीजा पर अमेरिका आने के बाद उन्होंने 2024 में ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब यह मामला जांच में है।